राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सदस्यों ने शुक्रवार को समाहरणालय के सामने धरना दिया. इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण कानून, यूनिफार्म सिविल कोड, एनआरसी लागू करने तथा वक्फ बोर्ड को पूरी तरह समाप्त करने की मांग उठायी. इसके बाद प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा. फ्रंट के इंदु भूषण झा ने कहा कि अंधाधुंध संतानोत्पत्ति करने की प्रवृत्ति पर जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है. इस पर अंकुश लगाने में एक-एक पल की देरी भारत और भारतीय संस्कृति के लिए पूर्व की भांति ही विघटनकारी साबित हो रही है. जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन जैसी भीषण समस्या से उत्पन्न हो रहे संभावित गृह युद्ध के खतरे को रोकने के लिए यह आयोजन किया गया. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट (जनसंख्या समाधान फाउंडेशन) द्वारा विगत लगभग 12 वर्षों से हजारों छोटी बड़ी सभाएं, धरना प्रदर्शन, सांसद संवाद कार्यक्रम, राष्ट्रपति जी सहित महत्वपूर्ण लोगों से भेंट आदि के रूप में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है. भागलपुर संगठन के जिला अध्यक्ष चंदन कर्ण ने बताया कि संगठन जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता (एनआरसी) और घुसपैठ नियंत्रण कानून बनाने के साथ वक्फ बोर्ड को पूरी तरह निरस्त करने की मांग को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. धरना-प्रदर्शन में अंजना प्रकाश, प्रतीक आनंद, वीरेश मिश्रा, मनोरंजन कुमार पासवान, चंदन कुमार, कैलाश कुमार, अमीत कुमार साह, दीनानाथ कुमार साह, आनंद शुक्ला, सत्यम कुमार, मंटू मंडल, संजय कुमार झा, देवा नंद, राजीव कुमार, सुधीर वर्मा, संजीव सिंह, राजू यादव उर्फ रोशन, गौतम यादव, संजीव कुमार सुमन, बृजेश कुमार वर्मा, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें