bhagalpur news. टीएमबीयू के दस कॉलेजों को 12 साल बाद आज मिलेंगे नियमित प्राचार्य, लाॅटरी सिस्टम से होगी पोस्टिंग

टीएमबीयू के 12 अंगीभूत काॅलेजाें में से 10 कॉलेज में गुरुवार को नियमित प्राचार्य की पोस्टिंग हाेगी.

By ATUL KUMAR | July 31, 2025 1:07 AM
an image

टीएमबीयू के 12 अंगीभूत काॅलेजाें में से 10 कॉलेज में गुरुवार को नियमित प्राचार्य की पोस्टिंग हाेगी. करीब 12 साल बाद कॉलेजों को नियमित प्राचार्य मिलेंगे. इसे लेकर विवि में बुधवार को तैयारी पूरी कर ली गयी है. बता दें कि दस नये प्राचार्यों की काउंसलिंग 26 जुलाई काे हुई थी. इसमें सभी दस प्राचार्य शामिल हुए थे. राजभवन से जारी निर्देश के अनुसार लाॅटरी सिस्टम से पाेस्टिंग की प्रक्रिया होगी और इसकी वीडियाेग्राफी करायी जायेगी.

रजिट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि विवि के सिंडिकेट हॉल में कुलपति प्राे जवाहर लाल, राजभवन के प्रतिनिधि सहित कमेटी के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में पाेस्टिंग की प्रक्रिया होगी. बिहार राज्य विवि सेवा आयाेग से प्राचार्य के लिए इमरान खान, संजय कुमार झा, लक्ष्मी पांडेय, निशा झा, सुधीर कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, अवधेश रजक, दीपो महतो, अनिरुद्ध कुमार, वाणी भूषण का चयन किया गया है.

काॅलेजाें का अनुमंडलवार अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार होगी सूची तैयार

राजभवन से जारी लॉटरी सिस्टम के तहत संबंधित विवि के सभी काॅलेजाें का अनुमंडलवार अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार सूची तैयार की जायेगी. सभी चयनित प्राचार्यों के नाम की अलग-अलग पर्ची तैयार की जायेगी. प्राचार्यों से काॅलेजाें के विकल्प की मांग की जायेगी. प्राचार्य पत्नी के अलग विवि या अन्य सरकारी सेवा में रहने पर एक जगह पाेस्टिंग के लिए भी विकल्प दे सकते हैं. खुद या अपने किसी आश्रित की जीवन घातक बीमारी के आधार पर भी पाेस्टिंग का विकल्प दे सकेंगे. प्राचार्य के नाम की पर्ची काे एक डिब्बे में रखा जायेगा. किसी कार्यालय परिचारी या उसके समकक्ष कर्मी से डिब्बे से एक पर्ची निकलवायी जायेगी. उस पर्ची में अंकित नाम वाले प्राचार्य काे अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार तैयार काॅलेजाें की सूची में शामिल पहला काॅलेज आवंटित कर पाेस्टिंग होगी. इसी तरह प्रक्रिया दूसरे काॅलेजाें में पाेस्टिंग के लिए भी होगी. इस दाैरान समिति के सभी सदस्य अनिवार्य रूप से मौके पर मौजूद रहेंगे. लाॅटरी प्रक्रिया के लिए आयाेग से चयनित प्राचार्य, स्थानीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद काे भी आमंत्रित किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version