भागलपुर मृत्यु के बाद यीशु के पुनर्जीवित होने का पर्व ईस्टर रविवार को सुबह भागलपुर जिले के सभी चर्च व कब्रिस्तान में मनाया जायेगा. इससे पहले शनिवार को देर रात कचहरी चौक स्थित संत बेनेडिक्ट चर्च, घंटाघर समीप क्राइस्ट चर्च, साहेबगंज चर्च आदि में प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने की खुशी मनायी गयी. सीटीएस, नरगा चर्च में अहले सुबह लोगों का जुटान होगा. इसके बाद कब्रिस्तान में अपने-अपने पूर्वजों की कब्र पर फूल चढ़ायेंगे और मोमबत्ती जलाकर सम्मान दिया जायेगा. फिर प्रार्थना सभा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें