Bhagalpur News: बाजार में अक्षय तृतीया के बहाने कारोबार को रेस देने की तैयारी

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 को, उदया तिथि के अनुसार 30 को अक्षय तृतीया

By SANJIV KUMAR | April 24, 2025 1:20 AM
an image

-वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 को, उदया तिथि के अनुसार 30 को अक्षय तृतीया

वरीय संवाददाता, भागलपुर

अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में तैयारी शुरू हो गयी है. खासकर सर्राफा व्यवसायी या ऑटोमोबाइल क्षेत्र के सभी शोरूम में स्टॉक बढ़ा लिया गया है, ताकि ग्राहक मन पसंद खरीदारी कर सकें. कहीं लुभावने ऑफर की घोषणा की गयी है, तो कहीं ग्राहकों के स्वागत के इंतजाम किये गये हैं. इस बार उदया तिथि के अनुसार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को होगी.

सर्राफा बाजार में उपहारों की बहार

तनिष्क ने अपने वेडिंग-एक्सक्लूसिव सब-ब्रांड ””””रिवाह”””” के तहत अपना खास वेडिंग ज्वेलरी कलेक्शन मैथिली लांच किया है. तनिष्क तिलकामांझी के मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि मैथिली कलेक्शन 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने में उपलब्ध है. सोने की ज्वेलरी के बनवाई के शुल्क पर और डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. स्वर्णिका ज्वेलर्स के संचालक विशाल आनंद ने बताया कि अक्षय तृतीया पर यहां जितना सोना खरीद की जायेगी, उतनी चांदी नि:शुल्क मिलेगी. जिला स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह ने कहा कि भागलपुर में महानगर का प्रचलन शुरू हो गया है. इसलिए लोग हल्के वजन के आभूषण का ऑर्डर दे रहे हैं. सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि उनके यहां ग्राहकों के बजट के अनुसार जेवर उपलब्ध है.

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में एसी व कूलर की होगी बिक्री

अक्षय तृतीया में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ेगी राैनक

पहले लगन इसी बीच अक्षय तृतीया के बहाने ऑटोमोबाइल सेक्टर के कारोबार में उम्मीद से अधिक तेजी देखी जा रही है. बाइक के कारोबार पर 90 फीसदी और पूरे ऑटोमोबाइल क्षेत्र का कारोबार 70 से 80 फीसदी तक बढ़ गया है. ऐसे में 20 करोड़ के कारोबार की संभावना है. 10 करोड़ की लग्जरी गाड़ियां और छह करोड़ की बाइक की बिक्री की संभावना है. अक्षय तृतीय व लगन की बुकिंग साथ-साथ हो रही है. कई ऐसे लोग हैं, जो लगन के बहाने अक्षय तृतीया तिथि को शुभ मानकर खरीदारी करेंगे. बाइक शोरूम के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि इस बार सभी कंपनी की 500 से अधिक बाइक की बिक्री होगी. केवल हीरो की बाइक 200 से अधिक पूरे जिले में बिकेगी. वहीं लग्जरी गाड़ी शोरूम के मैनेजर संजीत पांडेय ने बताया कि अक्षय तृतीया पर खरीदारी के शुभ मुहूर्त के बहाने उपभोक्ता अपनी-अपनी गाड़ी डिलिवरी करायेंगे. अब तक 90 गाड़ियों की बुकिंग हुई है, लगन और अक्षय तृतीया को मिलाकर 10 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा,

अक्षय तृतीया पर सोना के साथ मिट्टी का मटका, पीतल व पीली सरसों खरीदना है शुभ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version