bhagalpur news. अलविदा की नमाज को लेकर मस्जिदों में तैयारी पूरी

भागलपुर में अलविदा जुमा की नमाज की तैयारियां पूरी हो चुकी है.

By KALI KINKER MISHRA | March 27, 2025 7:34 PM
feature

कड़ी धूप व गर्मी से बचाव के लिए मस्जिदों में की जा रही पंडाल व जेनरेटर की व्यवस्थावरीय संवाददाता, भागलपुर

शहबाजिया जामा मस्जिद खानकाह मौलानाचक के सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी जुमा की नमाज पढ़ायेंगे. इसके बाद कजा-ए-उम्री की भी नमाज पढ़ाई जायेगी. अलविदा की नमाज खानकाह-ए-पीर दमड़िया के सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन पढ़ायेंगे. भीखनपुर जामा मस्जिद में कारी नसीम अशरफी, इशाकचक जामा मस्जिद में मौलाना सरताजुल आलम कादरी, बरहपुरा जामा मस्जिद में हाफिज कुदरतउल्लाह पढ़ायेंगे.

अलविदा नमाज का समय

शाही मस्जिद खलीफाबाग — दोपहर 1.25 बजेसुलतानुल मशाइख मशाकचक मस्जिद — दोपहर 1.30 बजे

भीखनपुर जामा मस्जिद — दोपहर 1. 15 बजेतातारपुर जामा मस्जिद — दोपहर 1. बजेशाहजंगी ईदगाह — दोपहर 2. बजे

हबीबपुर अनजान शाह नगर मस्जिद – दोपहर 1. बजे—-

सबौर थाना में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान, नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं सभी पंचायत के मुखिया नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. शांति समिति के सभी सदस्यों ने ईद और रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का फैसला लिया. थाना अध्यक्ष ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि कहीं भी किसी भी प्रकार के कोई गलत गतिविधि दिखे तो तत्काल सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version