bhagalpur news. तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी
टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन के सामने पार्क में तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित होगी
By ATUL KUMAR | May 15, 2025 1:10 AM
भागलपुर. टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन के सामने पार्क में तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित होगी. यहां पर पार्क का निर्माण होगा. इसकी तैयारी को लेकर पार्क में जेसीबी के माध्यम से समतलीकरण और मिट्टी भराई का काम हो रहा है. पूर्व में स्थापित तिलकामांझी की प्रतिमा और गोलंबर को हटा दिया गया है. प्रतिमा को सुरक्षित रखा गया है, ताकि उसे अन्यत्र शिफ्ट किया जा सके. पार्क में मिट्टी भराई इस कारण की जा रही है कि बाढ़ का प्रभाव कम हो सके.
तीन कर्मियों को दूसरे विभाग में ट्रांसफर
भागलपुर. टीएमबीयू के तीन कर्मियों को दूसरे विभाग में ट्रांसफर किया गया. पीजी फिलासफी से टंकक संपूर्णा भारती को पीजी हिंदी विभाग, विवि पेंशन शाखा से सहायक इफ्तेखार को पीजी फिलासफी व पीजी हिंदी से निम्नवर्गीय लिपिक पंकज कुमार पाल को विवि पेंशन शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया. तीनों कर्मियों को 24 घंटे के भीतर अपने नए स्थल पर योगदान देने को कहा गया है. कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे ने बुधवार को निर्देश जारी किया.
अतिथि शिक्षक के निधन पर शोक
भागलपुर. टीएमबीयू में केमिस्ट्री विषय के अतिथि शिक्षक डॉ अजय कुमार झा के निधन पर बीएन कॉलेज में बुधवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अशोक कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में सभा हुई. दिवंगत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा. यह जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ फिरोज आलम ने दी.
मदरसा के बच्चों के बीच किताब का वितरण
भागलपुर. खिरीबांध स्थित मदरसा रिजविया शाहबाजुल उलूम में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों के बीच विभिन्न विषयों के किताबों का अरहम ट्रस्ट ने वितरित किया. ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने बताया कि करीब 50 बच्चों को किताब दी गयी. शिक्षा की रोशनी को हर घर तक पहुंचे. इसके मद्देनजर काम किया जा रहा है. बच्चे देश के भविष्य है. मौके पर मदरसा के हेड मास्टर असजद रजा अतहर, सूफी मोहमद तालिब अहमद, मौलाना शादाब जमाली, हाफिज शाकिब, मास्टर नूरुल होदा, मोहम्मद सोहराब आलम, ईमाम आलम आदि मौजूद थे.
आयशा को 12वीं में 92 फीसदी मिले अंक
भागलपुर. सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में चौहान पब्लिक स्कूल की छात्रा आयशा इकबाल ने 92.6 फीसदी अंक प्राप्त किया है. छात्रा ने सफलता का श्रेय अपने मां-पिता को दिया है. टीएमबीयू पीजी जूलॉजी विभाग के वरीय शिक्षक सह पूर्व पीआरओ प्रो इकबाल अहमद की पुत्री आयशा इकबाल ने बताया कि उन्हें मेडिकल के क्षेत्र में जाने का लक्ष्य है. इसे लेकर तैयारी शुरू है. प्रो इकबाल अहमद ने बताया कि आयशा इकबाल सेंट जोसेफ स्कूल से दसवीं पास किया था. स्कूल की टॉपर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .