bhagalpur news. नहीं रहे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके सिन्हा, चिकित्सकों व छात्रों में शोक

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के प्राचार्य सह शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ केके सिन्हा का निधन रविवार को सुबह पटना के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया.

By ATUL KUMAR | May 12, 2025 1:09 AM
feature

भागलपुर

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के प्राचार्य सह शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ केके सिन्हा का निधन रविवार को सुबह पटना के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन से भागलपुर समेत प्रदेश भर के चिकित्सकों व मेडिकल छात्रों में शोक की लहर है. डॉ केके सिन्हा टीबी रोग से ग्रसित थे. वह गया कॉलेज के पूर्व प्राचार्य दिवंगत भागवत प्रसाद (वाणिज्य विभाग) के मंझले पुत्र थे. उनका पार्थिव शरीर अनुग्रह पुरी कॉलोनी लाया गया. यहां परिवार के अन्य सदस्यों के जुटान के बाद अंतिम संस्कार होगा. उनकी मृत्यु की जानकारी पुत्र ने आइएमए ग्रुप में दी. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके असमय जाने से भागलपुरवासियों, पूर्वी बिहार के लोगों के साथ उनकी भी बड़ी क्षति है. साधारण जीवन जीने वाले चिकित्सक सरल हृदय वाले थे. बताया कि पिछले साल 12 सितंबर को जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक बने थे. इसी साल 31 जनवरी को प्राचार्य बने, जो वर्तमान में भी थे. अस्पताल अधीक्षक से पहले मायागंज अस्पताल के शिशु रोग विभाग के एचओडी थे. डॉ सिन्हा की हालत बिगड़ने के बाद कोलकाता अपोलो रेफर किया गया. फिर गंभीर स्थिति में पटना एम्स में भर्ती कराने कहा गया था. उन्हें आइजीएमएस पटना रेफर किया गया था. यहां बेड नहीं मिलने पर मेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया गया. दो दिन पहले उनकी हालत और बिगड़ गयी. एक्सडीआर टीबी बीमारी बढ़ गयी. इससे उनका महत्वपूर्ण अंग शिथिल हो गया, फिर उनकी मृत्यु हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version