bhagalpur news. 501 महिलाओं ने कलश लेकर निकाली भगवान शनिदेव महाराज की शोभायात्रा

प्राचीन शनि मंदिर एमपी द्विवेदी रोड समिति की ओर से बुधवार को गोशाला परिसर से भगवान शनिदेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

By ATUL KUMAR | July 24, 2025 1:24 AM
an image

प्राचीन शनि मंदिर एमपी द्विवेदी रोड समिति की ओर से बुधवार को गोशाला परिसर से भगवान शनिदेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 501 महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं.

गोशाला परिसर से निकली शोभायात्रा कोतवाली चौक, खलीफाबाग चौक, वेराइटी चौक, स्टेशन चौक, लहेरी टोला होते हुए मंदिर परिसर पहुंच पूरी हुई. इसके बाद महिला श्रद्धालुओं के लिए देवी बाबू धर्मशाला में प्रसाद का आयोजन किया गया. शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव एवं नागरिक विकास समिति दक्षिणी क्षेत्र अध्यक्ष कृष्णा साह ने रवाना किया. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश शर्मा एवं सत्यनारायण प्रसाद ने किया. पूजन का संचालन मुख्य पुजारी परमेश्वरानंद उर्फ काला बाबा ने किया. शोभायात्रा में शनि भगवान का चरण पादुका पालकी पर रखकर चार लोग ले जा रहे थे, जो आकर्षण का केंद्र रहा. शोभायात्रा में संजय शर्मा, राकेश रंजन केसरी, संजय जायसवाल, मोहन केडिया, राकेश भगत, धर्मेंद्र वर्मा, अभिषेक यादव, एस पासवान, धर्मेंद्र शर्मा, मानिक शाह, जगदीश चंद्र मिश्रा, राहुल शर्मा, वंदना देवी और श्वेता भारती का योगदान रहा.

प्रकाश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सुबह 5:00 बजे शनि महाराज को 151 किलो सरसों तेल एवं गुलाब फूल से अभिषेक किया जायेगा. चना, अमृत एवं छप्पन भोग भी लगाये जायेंगे. संध्या 7:00 बजे जागरण की रात भक्तों के साथ भक्ति संगीत का कार्यक्रम सुनील मिश्रा एवं उनके टीम द्वारा किया जायेगा. मंच संचालन राकेश रंजन केसरी करेंगे. संध्या में ही महाभंडारा का आयोजन होगा.

———-

रितिका, स्नातक छात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version