Bhagalpur news प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा

असियाचक पंचायत के मंझाली के हथियौक गांव में हनुमान महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार सुबह गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By JITENDRA TOMAR | April 19, 2025 11:59 PM
an image

सुलतानगंज प्रखंड के असियाचक पंचायत के मंझाली के हथियौक गांव में हनुमान महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार सुबह गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा पूरे पंचायत का भ्रमण कर अजगैवीनाथ गंगा तट पहुंची. जय श्रीराम व जय हनुमान का नारा लगाते सभी भक्तिभाव के साथ सुलतानगंज से रवाना हुए. नियम निष्ठा से कलश में जल भर माथे पर कलश लिये सैकड़ों महिलाएं व युवतियां पैदल 10 किलोमीटर की पदयात्रा करते मंदिर परिसर पहुंची. गांव में उत्सव का माहौल था. मिथिलेश चंद्रवंशी ने सभी श्रद्धालुओं को नारदपुर चौक पर नींबू चीनी पानी के शरबत का व्यवस्था किये थे. मिथिलेश चंद्रवंशी ने बताया कि 21 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा व अष्टयाम होगा. 24 अप्रैल को हवन व भंडारा का कार्यक्रम है. आयोजन समिति के अध्यक्ष निर्णय कुमार, सुदामा गोस्वामी, रामधनी मंडल, मनोहर कुमार, अमित कुमार, नीलेश कुमार,अमित कुमार ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा शोभायात्रा में गांव के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर ग्रामीण तत्पर हैं.

50 हजार की छिनतई, संदिग्ध से पुलिस कर रही पूछताछ

सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के कष्टकरी गांव से एक महिला का 50 हजार रुपये की छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. बाइक सवार झटपमार ने 50 हजार लेकर फरार हो गया. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि महिला मुक्ता देवी एसबीआई बैंक असरगंज से पैसा निकाल कर घर आ रही थी. रास्ते में घर समीप बाइक सवार झपटमार ने छिनतई कर फरार हो गया. कुछ संदिग्ध को पुलिस ने थाना लाकर पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर रही है. मामला दर्ज कर गंभीरता से छानबीन की जा रही है.

पुत्र व पुत्रवधू के विरुद्ध करायी प्राथमिकी दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोड़ की एक महिला ने अपने एक पुत्र एवं पुत्र वधु को आरोपित बना थाना में केस दर्ज कराया है. महिला ने नामजद पुत्र व पुत्रवधू पर कई आरोप लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version