इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ट्रिपल आइटी भागलपुर के नये निदेशक प्रो मधुसूदन सिंह होंगे. बीते दो वर्षों से ट्रिपल आइटी भागलपुर का प्रभार एनआइटी पटना के निदेशक प्रो पीके जैन के पास था. प्रभार से चल रहे संस्थान को अब स्थायी निदेशक मिलेगा. प्रो मधुसूदन इस समय दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार नये निदेशक ने जल्द ही भागलपुर आकर योगदान देने की बात कही है. नये निदेशक मिलने के बाद शैक्षणिक समेत अन्य गतिविधियों में गति आयेगी. दो साल पहले भागलपुर कैंपस के तत्कालीन निदेशक प्रो अरविंद चौबे का ट्रांसफर एनआइटी जमशेदपुर हो गया था. तब से आज तक संस्थान के निदेशक का पद प्रभार के भरोसे चल रहा था. राष्ट्रीय महत्व का संस्थान ट्रिपल आइटी भागलपुर की स्थापना 2017 में हुई थी. यहां पर बीटेक, एमटेक, पीएचडी कोर्स का संचालन हो रहा है. इस संस्थान ने अपने रिसर्च, दुनियां भर के टेक्निकल संस्थानों के साथ एमओयू, बेहतर रिजल्ट व शत प्रतिशत कैंपस सेलेक्शन के कारण भागलपुर का नाम रौशन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें