नवस्थापित जिला स्कूल में बुधवार को प्रमंडल स्तरीय बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मो अहसन, डीपीओ स्थापना बबीता कुमारी ने उद्घाटन किया. इसमें भागलपुर व बांका जिले से जिलास्तरीय प्रतियोगिता से चयनित एक दर्जन से अधिक बच्चों ने भाग लिया. कक्षा छह से आठ व नौवीं से 12वीं वर्ग के बच्चों के बीच पेंटिंग, निबंध व परिचर्चा आयोजित की गयी. कक्षा छह से आठ वर्ग में पेंटिंग प्रतियोगिता में आदर्श मध्य विद्यालय चानन बांका की जागृति कुमारी, निबंध प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय धुआवै सन्हौला की अनिशा कुमारी विजेता बनी. परिचर्चा में आदर्श मध्य विद्यालय चानन बांका की राशि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि कक्षा नौ से 12वीं वर्ग पेंटिंग प्रतियोगिता में सरसहाय बालिका विद्यालय कहलगांव की प्रिया कुमारी, निबंध प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहायल सन्हौला की प्रेम राज विजेता बने. परिचर्चा में एलएंडी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय बौंसी के आर्या आनंद विजेता बने. संभाग प्रभारी उमा ने बताया कि सभी वर्गों में प्रथम करने वाले छात्र अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें