bhagalpur news : एमएमडीपी सुविधाओं से फाइलेरिया मरीजों की सही देखभाल

एमएमडीपी सुविधाओं के जरिए फाइलेरिया के गंभीर मरीज अपनी बीमारी सही देखभाल कर सकते हैं. यह बात सोमवार को भागलपुर के सदर अस्पताल सभागार में एमएमडीपी प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दीनानाथ ने कही.

By NISHI RANJAN THAKUR | March 24, 2025 8:54 PM
an image

एमएमडीपी सुविधाओं के जरिए फाइलेरिया के गंभीर मरीज अपनी बीमारी सही देखभाल कर सकते हैं. यह बात सोमवार को भागलपुर के सदर अस्पताल सभागार में एमएमडीपी प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दीनानाथ ने कही. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा दो प्रकार की गतिविधि जारी है. पहला सर्वजन दवा सेवन अभियान या एमडीए, दूसरा एमएमडीपी है. कुछ दिन पहले समाप्त हुई एमडीए अभियान के दौरान फाइलेरिया से बचाव के लिए सभी लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा एलबेंडाजोल व डीईसी टैबलेट्स का सेवन कराया गया. वहीं एमएमडीपी सुविधाओं के तहत फाइलेरिया के रोगियों को एमएमडीपी किट सहित उपचार, साफ-सफाई, नियमित एक्सरसाइज की सुविधा प्रदान की जाती है. अब फाइलेरिया के रोगियों को पीएचसी/ सीएचसी से लेकर सामुदायिक स्तर पर कार्यरत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एमएमडीपी की सुविधा शुरू होगी.

मरीज को दिया एमएमडीपी किट :

मायागंज अस्पताल में सी-वाय टीबी जांच शुरू

आइएमए का हेल्थ वीक कार्यक्रम 30 मार्च से :

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर शाखा की ओर से आइएमए वीक का आयोजन 30 मार्च से सात अप्रैल तक होगा. इस अवधि में स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. यह जानकारी आइएमए भागलपुर के प्रेसिडेंट डॉ सोमेन कुमार चटर्जी, सचिव डॉ सीमा सिंह, हेल्थ वीक कमेटी के चेयरमैन डॉ बीके जायसवाल व सचिव डॉ आशुतोष कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version