एमएमडीपी सुविधाओं के जरिए फाइलेरिया के गंभीर मरीज अपनी बीमारी सही देखभाल कर सकते हैं. यह बात सोमवार को भागलपुर के सदर अस्पताल सभागार में एमएमडीपी प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दीनानाथ ने कही. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा दो प्रकार की गतिविधि जारी है. पहला सर्वजन दवा सेवन अभियान या एमडीए, दूसरा एमएमडीपी है. कुछ दिन पहले समाप्त हुई एमडीए अभियान के दौरान फाइलेरिया से बचाव के लिए सभी लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा एलबेंडाजोल व डीईसी टैबलेट्स का सेवन कराया गया. वहीं एमएमडीपी सुविधाओं के तहत फाइलेरिया के रोगियों को एमएमडीपी किट सहित उपचार, साफ-सफाई, नियमित एक्सरसाइज की सुविधा प्रदान की जाती है. अब फाइलेरिया के रोगियों को पीएचसी/ सीएचसी से लेकर सामुदायिक स्तर पर कार्यरत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एमएमडीपी की सुविधा शुरू होगी.
संबंधित खबर
और खबरें