भागलपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगा शुद्ध गंगाजल, सर्वे का काम पूरा अब NOC का इंतजार
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर गंगाजल लाने की योजना का सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है. इस योजना के तहत 10 किलोमीटर पाइप बिछाई जाएगी, योजना की लागत 15 करोड़ रुपये है, इसके तहत स्टेशन परिसर में जल मीनार बनाई जाएगी और पानी को पूरी तरह से साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा.
By Anand Shekhar | October 23, 2024 9:07 PM
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर गंगाजल की आपूर्ति योजना पर जल्द काम शुरू हो इसके लिए मालदा डिवीजन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर ने पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को मंजूरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. आवेदन देने के बाद प्रोजेक्ट को मंजूरी देने की प्रक्रिया मंत्रालय द्वारा शुरू कर दी गयी है. मंजूरी मिलने के बाद योजना पर काम शुरू हो जायेगा. चूंकि सुलतानगंज से लेकर कहलगांव तक गंगा क्षेत्र डॉल्फिन अभ्यारण्य स्थली है. इसलिए गंगा में व गंगा किनारे किसी भी योजना को धरातल पर उतारने से पहले मंत्रालय से मंजूरी लेना आवश्यक है.
योजना पर खर्च होंगे 15 करोड़
छह साल पहले मालदा डिवीजन द्वारा योजना बनी थी. योजना की जिम्मेवारी कोलकाता की एफएनसी कंस्ट्रक्शन को मिली है. सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. यह योजना 15 करोड़ की है. योजना में गंगा का पानी पाइप के द्वारा रेलवे स्टेशन तक लाया जायेगा. नदी से भागलपुर स्टेशन तक पाइप से पानी लाने के लिए नौ से 10 किलोमीटर पाइप बिछेगा. वन विभाग के रास्ते पाइप से पानी जाना है.
पाइप से आये इस गंगाजल को स्टेशन एरिया में बने जल मीनार तक ले जाया जायेगा. इसके लिए गंगा नदी से जो पानी पाइप के द्वारा लाया जायेगा उसके एक जगह एकत्र करने के लिए तालाब बनेंगे. उस तालाब से पानी को ट्रीटमेंट प्लांट में लाया जायेगा. ट्रीटमेंट कर उसे जल मीनार में भेजा जायेगा. उस जल मीनार से भागलपुर रेलवे स्टेशन के सभी एरिया में उसे पाइप के द्वारा भेजा जायेगा.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .