Bhagalpur News: महिला रेल यात्री की मौत मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

रेल आइजी पहुंचे भागलपुर, एसएसपी, एसआरपी सहित कई पुलिस अधिकारियों से की बात

By SANJIV KUMAR | April 24, 2025 12:59 AM
an image

– रेल आइजी पहुंचे भागलपुर, एसएसपी, एसआरपी सहित कई पुलिस अधिकारियों से की बात- भागलपुर-साहेबगंज व भागलपुर -जमालपुर रेलखंड में आरपीएफ व जीआरपी की टीम ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर रख रही नजर

वरीय संवाददाता, भागलपुर/ सबौर

आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर हुई छापेमारी

यह है मामला

काजल व उसके परिजन कामाख्या मंदिर से पूजा करके गया-कामाख्या एक्सप्रेस से वापस घर लौट रहे थे. जब ट्रेन सबौर रेलवे स्टेशन पर रुकी और दो मिनट बाद जब ट्रेन खुली तभी चोर लड़की का बैग झपटकर ट्रेन से कूद कर भागने लगा. उसी समय लड़की ने भी उसका पीछा करना चाहा, चोर के दूसरे साथी ने उसे धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया. ऐसा उनके परिजनों ने बताया और कहा कि हमारी लड़की घायल अवस्था में तड़पती रही. गुहार लगाने के बाद भी उन्होंने मदद नहीं की और हमारी बेटी की जान चली गयी.- कोट- मामले को लेकर कार्रवाई चल रही है. टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. मामले में आरोपित जल्द ही गिरफ्त में होंगे. इस मामले के आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

रमण चौधरी, एसआरपी, जमालपुर .B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version