Bhagalpur news ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर रेलवे संघर्ष समिति का धरना

वनांचल एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों का शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग

By JITENDRA TOMAR | May 12, 2025 12:06 AM
feature

वनांचल एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों का शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर रेल संघर्ष समिति शिवनारायणपुर मथुरापुर के बैनर तले रविवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना-प्रदर्शन में मथुरापुर पंचायत सहित खवासपुर, रानी दियारा, गोपाली चक, मोहनपुर गोघट्टा, बंधुजयरामपुर, किशनदासपुर, रामपुर, रमजानीपुर, रोशनपुर, नंदलालपुर एवं बीरबन्ना पंचायत के दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए. संघर्ष समिति के संयोजक ई अमन कुमार सिन्हा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन भागलपुर जिले का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिवनारायणपुर स्टेशन का पूर्ण विकास व उन्नयन किया जा रहा है. आसपास के 12 पंचायत के हजारों लोगों का आवागमन एवं व्यापार संबंधी कार्य यहां से होता है. बावजूद कई ट्रेनों का ठहराव नहीं है.

30 दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर किया जायेगा रेल चक्का जाम

घर में घुस कर की मारपीट, केस दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र में घर में घुस कर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मामला नप वार्ड 22 के बरेठा शाहाबाद का है. मारपीट में जख्मी विकेश कुमार रंजन ने थाना में नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है. आरोप लगाया कि आधा दर्जन से अधिक बदमाश को लाकर गला दबाने लगा. दो के हाथ में पिस्तौल व एक के हाथ में चाकू था. मारपीट कर जख्मी कर दिया. पत्नी के साथ भी मारपीट की. गले का चेन छीन लिया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version