वनांचल एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों का शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर रेल संघर्ष समिति शिवनारायणपुर मथुरापुर के बैनर तले रविवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना-प्रदर्शन में मथुरापुर पंचायत सहित खवासपुर, रानी दियारा, गोपाली चक, मोहनपुर गोघट्टा, बंधुजयरामपुर, किशनदासपुर, रामपुर, रमजानीपुर, रोशनपुर, नंदलालपुर एवं बीरबन्ना पंचायत के दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए. संघर्ष समिति के संयोजक ई अमन कुमार सिन्हा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन भागलपुर जिले का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिवनारायणपुर स्टेशन का पूर्ण विकास व उन्नयन किया जा रहा है. आसपास के 12 पंचायत के हजारों लोगों का आवागमन एवं व्यापार संबंधी कार्य यहां से होता है. बावजूद कई ट्रेनों का ठहराव नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें