bhagalpur news. अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर राजभवन ने 18 बिंदुओं पर मांगा जवाब

राजभवन के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने टीएमबीयू के कुलपति को पत्र लिखकर अप्रैल में हुई अतिथि शिक्षक की नियुक्ति को लेकर 18 बिंदुओं पर जवाब मांगा है.

By ATUL KUMAR | June 22, 2025 12:28 AM
feature

राजभवन के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने टीएमबीयू के कुलपति को पत्र लिखकर अप्रैल में हुई अतिथि शिक्षक की नियुक्ति को लेकर 18 बिंदुओं पर जवाब मांगा है. नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट शायिस्ता अहमद सहित 18 अभ्यर्थियों ने राजभवन से लिखित शिकायत कर नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाया था. राजभवन ने कई आवेदकों को लेकर विवि से जवाब मांगा हैं. इन अभ्यर्थियों में खगड़िया के विकास कुमार, लखीसराय के सुमित कुमार, मुंगेर की नैनिकी कुमारी, भागलपुर के अक्षय कुमार झा, अंजनी भारतीयम, भाेजपुर के पंकज कुमार, दरभंगा के नकछेदी राम, रांची की मैताली मुखर्जी, वाराणसी की कविता कुमारी, कृष्ण कुमार, समन्विथा एस, तन्मय रथ, शायिस्ता अहमद, अरुण कुमार मिश्र, अमित कुमार, दिलशाद अख्तर, निवेश कुमार, अभिषेक राज शामिल हैं. नियुक्ति में धांधली के आरोप इतिहास के एक अभ्यर्थी का चयन नहीं हुआ, इसका एपीआई 78 व श्रेणी ओबीसी है. इसी श्रेणी में एपीआई 62 वाले का चयन हाे गया. 62 एपीआइ वाले अभ्यर्थी काे इंटरव्यू के पूरे 15 अंक भी मिलें ताे कुल एपीआइ 77 हाेता है. इसी विषय में ईडब्ल्यूएस में 81 एपीआई स्कोर वाले की जगह 65 एपीआइ वाले का चयन किया गया. मनाेविज्ञान में 90 एपीआइ वाले की जगह 73 एपीआइ का भी चयन किया गया. इसके अलावा यूजीसी, नेट जेआरएफ, एसआरएफ व शैक्षणिक अनुभव वाले अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ. बिना शॉर्ट लिस्ट के सभी अभ्यर्थी मौखिक परीक्षा में शामिल हुए. आरोप है कि मौखिक परीक्षा में पेंसिल से अंक दर्ज करने के साथ परीक्षक से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराया गया. 148 सीट के लिए रिक्ति जारी कर 70 का चयन कर आरक्षण राेस्टर का उल्लंघन किया गया. कई विषयाें की मौखिक परीक्षा में बाहर के वरीय प्रोफेसर नहीं रखे गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version