कहलगांव श्यामपुर स्थित महंत बाबा स्थान में विश्व कल्याणार्थ आयोजित 11 कुंडीय श्री लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ में बुधवार को अयोध्या धाम से पधारीं साध्वी धर्म मूर्ति जी ने भक्तों को संगीतमयी कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि राम ही सत्य हैं और यह संसार माया है. जिसने भगवान का नाम लिया, उसका उद्धार निश्चित है. उन्होंने कथा के दौरान शिव-सती संवाद का उल्लेख करते हुए बताया कि भगवान शिव ने माता सती को श्रीराम के नाम और उनके करुणामयी स्वरूप का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि शिव और सती श्रद्धा और विश्वास के प्रतीक हैं, जिनकी उपासना से जीवन में निश्चित रूप से कल्याण होता है. कथा सुनने के लिए श्यामपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ लगी रही.
संबंधित खबर
और खबरें