Bhagalpur news रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा भक्तिमय माहौल में संपन्न
बिहपुर प्रखंड में रामनवमी और चैती दुर्गा भक्तिमय माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.
By JITENDRA TOMAR | April 7, 2025 12:02 AM
बिहपुर प्रखंड में रामनवमी और चैती दुर्गा भक्तिमय माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. झंडापुर गांव स्थित चर्चित संकटमोचन मंदिर में 24 घंटे का रामचरित मानस का पाठ जारी है. प्रखंड के रामजानकी ठाकुरबाड़ी में 24 घंटे निरंतर रामधुन जारी है. ठाकुड़बाड़ी के महंत नवल किशोर दास जी महाराज ने बताया की दो दिनों तक निरंतर ठाकुरबाड़ी में प्रसाद वितरण होगा. दो दिवसीय भंडारा का आयोजन किया जाता है. सोनवर्षा गांव के ठाकुड़बाड़ी, अमरपुर गांव के ठाकुरबाड़ी में भी ठाकुर जी को भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. चैती दुर्गा पूजा को लेकर पूरा प्रखंड भक्ति से सराबोर रहा.
पीरपैंती में रामनवमी का जुलूस, हनुमतपुरी पहाड़ से शोभायात्रा
शाहकुंड में रामनवमी पर निकाला गया जुलूस
रामनवमी पर भव्य भगवा जुलूस निकाला गया. जुलूस शाहकुंड दुर्गा मंदिर से निकल कर असरगंज मोड़ होते शाहकुंड थाना परिसर का भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंचा. जुलूस में भगवान श्रीराम के जयकारे से भक्ति का माहौल बना रहा. रामनवमी का पर्व उत्साह व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण पुलिस बल के साथ जुलूस में भ्रमण करते दिखाई पड़े. चैती दुर्गा पूजा नवमी पर मां वागेश्वरी मंदिर में भक्तों ने की पूजा अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .