Bhagalpur News: जिले के सबसे बड़े बस अड्डा की जमीन अधिग्रहण के लिए बनने लगी रिपोर्ट

जगदीशपुर अंचल कार्यालय तैयार कर रहा प्रतिवेदन, सप्ताह भर के अंदर भू-अर्जन कार्यालय को मिलते ही शुरू होगी जमीन की मापी

By SANJIV KUMAR | May 10, 2025 1:27 AM
an image

– जगदीशपुर अंचल कार्यालय तैयार कर रहा प्रतिवेदन, सप्ताह भर के अंदर भू-अर्जन कार्यालय को मिलते ही शुरू होगी जमीन की मापी- जमीन अधिग्रहण के लिए यूडीएचडी ने 11.66 करोड़ रुपये की दी है प्रशासनिक स्वीकृति

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर जिले का सबसे बड़ा बस अड्डा गोराडीह रोड में बनेगा. इसके जमीन अधिग्रहण की रिपोर्ट बनने लगी है. रिपोर्ट जगदीशपुर अंचल कार्यालय तैयार कर रहा है. बताया जा रहा है यह रिपोर्ट भू-अर्जन कार्यालय को जायेगी और डीसीएलआर के माध्यम से भू-अर्जन के मापी की कार्यवाही शुरू होगी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जगदीशपुर अंचल कार्यालय से जमीन अधिग्रहण के लिए प्रतिवेदन आने के साथ मापी शुरू करा दी जायेगी. इसके बाद मापी की रिपोर्ट बनेगी. इसके आधार पर चिह्नित जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जायेगी और भूस्वामियों को मुआवजा राशि मिलेगी. हालांकि, जब गजट प्रकाशित होगा, तो भूस्वामियों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा.

15 एकड़ 05 डिसमिल जमीन चिह्नित, अधिग्रहण पर खर्च होंगे 11.66 करोड़

अंतरराज्यीय बस पड़ाव की जमीन अधिग्रहण के लिए 15 एकड़ पांच डिसमिल जमीन चिह्नित कर ली गयी है. इसके अधिग्रहण पर 11.66 करोड़ खर्च होंगे. इस राशि की स्वीकृति नगर विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी) ने पूर्व में ही दे दी है. हालांकि, पहले 14.81 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी. रैयती भूमि के खतियानी स्वरूप परिवर्तित होने से पहले की स्वीकृति को रद्द कर दिया गया और राशि घटा कर यूडीएचडी ने दोबारा 11.66 करोड़ राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी. यह राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दी गयी है. गत एक फरवरी को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर भागलपुर आये थे. उन्होंने भागलपुर आने के बाद अंतर्राज्यीय बस पड़ाव के निर्माण की घोषणा की थी.

अगरपुर मौजा में बनेगा बस पड़ाव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version