ब्रजेश, भागलपुर
भागलपुर शहर से करीब 10 किमी दूर गोराडीह प्रखंड के पिथना में जल्द ही अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए जिले का तीसरा सबसे बड़ा और प्रखंड का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय बनने जा रहा है. यह विद्यालय बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के तहत अजीजपुर पिथना में बनाया जायेगा, जिसकी क्षमता 560 बेड की होगी.
इससे पहले पीरपैंती और शाहकुंड प्रखंडों में भी बड़े आवासीय विद्यालय बनाये गये हैं. पीरपैंती में अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 750 बेड वाला और शाहकुंड में अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए 500 बेड वाला प्लस टू उच्च विद्यालय है.
एजेंसी चयन की प्रक्रिया जारी, नौ सितंबर को खुलेगा तकनीकी बिड
भवन निर्माण के लिए एजेंसी बहाली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. बीएसबीसीसीएल ने निविदा आमंत्रित की है, जिसके तहत नौ सितंबर को तकनीकी बिड खोला जायेगा. इसके बाद कागजातों का मूल्यांकन कर योग्य एजेंसियों के फाइनेंशियल बिड खोले जायेंगे और अंतिम चयन किया जाएगा.
अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय से ये होंगे फायदे
– छात्रों को निशुल्क शिक्षा, भोजन, आवास और कपड़ा मिलेगा.
– क्षेत्र में शैक्षिक वातावरण का विकास होगा.
प्रतीक गुप्ता, डीजीएम, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश