bhagalpur news : लंबित मामलों का जल्द से जल्द करें निबटारा : आइजी

रेंज में होने वाली मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को आइजी कार्यालय में किया गया. बैठक की अध्यक्षता रेंज आइजी विवेक कुमार ने की. भागलपुर के एसपी सिटी शुभांक मिश्रा सहित बांका जिला के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार मौजूद थे.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 3, 2025 11:43 PM
feature

रेंज में होने वाली मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को आइजी कार्यालय में किया गया. बैठक की अध्यक्षता रेंज आइजी विवेक कुमार ने की. भागलपुर के एसपी सिटी शुभांक मिश्रा सहित बांका जिला के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार मौजूद थे. इस दौरान लंबित कांडों के निष्पादन से लेकर न्यायालय और मुख्यालय द्वारा दिये जाने वाले आदेशों और निर्देशों का सही तरीके से अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया. आइजी विवेक कुमार ने बताया कि बीते कुछ महीनों में तीनों पुलिस जिलों में घटित गंभीर कांडों में कई कांड ऐसे हैं जिनमें धीमी गति से अनुसंधान चल रही है. तो कुछ मामलों में अनुसंधान महीनों से एक ही जगह पर अटकी हुई है. ऐसा करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को जल्द से जल्द लंबित कांडों का निबटारा करने का निर्देश दिया गया है. रेंज के कई पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को एसीपी का लाभ दिया जाना है. इसके लिए तीनों जिलाें के एसपी कोउन पदाधिकारियों की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. रामनवमी के दौरान विशेष निगरानी बरतने का दिया निर्देश

रामनवमी पर्व को लेकर तीनों जिलों में शोभा यात्रा और धार्मिक जुलूस निकाला जाना है. इसको लेकर सभी जिलों के एसपी को आइजी की ओर से विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. रामनवमी के दौरान सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी रैंक के पदाधिकारी और सर्किल इंस्पेक्टरों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने इलाकों में ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं का संकलन कर इसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारियों को देंगे.

रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर सीनियर एसपी हृदय कांत के निर्देश पर गुरुवार शाम सिटी डीएसपी 1 अजय कुमार चौधरी और सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा स्थानीय पुलिस की टीम भी मौजूद थी. एएसपी हृदय कांत ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्योहार संपन्न करवाने को लेकर अलग-अलग चिन्हित जगह पर पुलिस वालों की तैनाती की गयी है. सोशल मीडिया पर 24 घंटे पैनी निगाह रखी जा रही है. डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के अखाड़ा का जुलूस नहीं निकाल सकेंगे. इधर सीनियर एसपी ने बताया कि रामनवमी को लेकर सेंट्रल पारा मिलिटरी फोर्स के साथ साथ बीसैप, जिला की दंगा नियंत्रण पार्टी, सीआइएटी सहित अतिरिक्त बलों को लगाया जा रहा है. लाइसेंस और शोभा यात्रा के पारंपरिक रूट का सख्ती से पालन कराने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version