bhagalpur news. जमीन के कागज में सुधार करने राजस्व विभाग 16 से पहुंचेगा जनता के द्वार

जिले में भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों के त्वरित सुधार व जनता को हल्का स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान आयोजन किया जा रहा है.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 6, 2025 12:28 AM
an image

उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर

डीएम ने प्रशिक्षण सत्र में कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी अभिलेखों की त्रुटियों को शीघ्रता से सुधार कर पारदर्शिता व सुगमता के साथ जनता को राहत देना है. इस अभियान के अंतर्गत जमाबंदी त्रुटि सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण व छूटी हुई जमाबंदियों का डिजिटलीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी. जिलास्तरीय प्रशिक्षण के बाद सात अगस्त तक अंचल स्तर पर राजस्व कर्मचारी और सर्वे अमीन को प्रशिक्षण दिया जायेगा. फिर ऑनलाइन जमाबंदी पंजी का प्रिंट के साथ तीन तरह के प्रपत्र 16 से 19 अगस्त तक रैयतों को उपलब्ध कराया जायेगा. 20 से हल्का वार शिविर का आयोजन किया जायेगा. यहां राजस्व कर्मचारी शिविर का प्रभारी होगा और उनके साथ 10 सर्वे अमीन रहेंगे, जो आवेदनों को अपने लैपटॉप से अपलोड करेंगे. आवेदनों का निष्पादन आंचल स्तर पर किया जायेगा. एक सप्ताह के बाद पुनः उसी स्थल पर शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तरीय प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी राजकुमार, डीसीएलआर सदर अपेक्षा मोदी, डीसीएलआर नवगछिया, वरीय उप समाहर्ता अंकित चौधरी, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व पदाधिकारी, सभी कानूनगो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version