प्रभात खबर आपके द्वार
– मुंदीचक स्थित कृषि बाजार समिति अंतर्गत मिनी मार्केट में प्रभात खबर आपके द्वार में दुकानदारों व ग्राहकों ने सुनायी अपनी व्यथावरीय संवाददाता, भागलपुर
यहां तक फैला है कारोबार
आलू व प्याज का होता है सर्वाधिक कारोबार
सालभर में चोरी की हो चुकी है 50 से अधिक घटनाएं
पेयजल के लिए है एक प्याऊ, स्थानीय लोगों की लगती है भीड़
नगर निगम की ओर से सफाई की नहीं है समुचित व्यवस्था
मिनी मार्केट के दुकानदारों व ग्राहकों का दर्द
दिलीप कुमार, आलू-प्याज कारोबारी
————छोटेलाल साह, आलू-प्याज कारोबारी
1983 से दुकानदारी कर रहे हैं. बाजार समिति के तहत मिनी मार्केट होने पर सभी चीजों की सुविधा थी. अब कोई सुविधा नहीं है.
अजय कुमार, सचिव, मिनी मार्केट समिति
————-सफाई व्यवस्था का जिम्मा पार्षद के पास है. पार्षद को बार-बार कहने पर सफाई होती है. इस बार थोड़ी देरी हो गयी है. सड़ांध फैल रही है.
शालीग्राम साह, आलू-प्याज कारोबारी
————राजकुमार साह, दुकानदार
————मो जावेद, आलू-प्याज के बड़े ग्राहक, कहलगांव
————-कृष्ण कुमार वर्मा, दुकानदार
————लाला प्रसाद गुप्ता, दुकानदार
अमरशांत कुमार, दुकानदार
———–शौचालय की बड़ी समस्या है. सार्वजनिक शौचालय भी आसपास नहीं है, जबकि रोजाना हजारों ग्राहक आते हैं. ऐसे में बहुत परेशानी होती है.
रंजीत साह, आलू-प्याज कारोबारी
पप्पू बिहारी, दुकानदार
———-अशोक वर्मा, दुकानदार
———–मिनी मार्केट नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. फिर इसी से चोरी होती है.
चंदन बिहारी, दुकानदार
बाजार का विस्तारीकरण जरूरी है. यहां का कारोबार व्यापक हो गया है. ऐसे में भीड़ बढ़ गयी है. सुविधाएं नहीं बढ़ायी गयी.
आकाश बिहारी, दुकानदार
————शंकर साह, दुकानदार
यहां से 100 किलोमीटर दूर के दुकानदार आलू-प्याज खरीद कर ले जाते हैं. मछली, केला, नारियल आदि की भी बिक्री होती है. सुविधाएं जीरो है.
गुड्डू साह, आलू-प्याज कारोबारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश