कहलगांव शहर में एनएच-80 मरम्मत के दौरान सिंचाई नहर पुल पर डायवर्सन बनाते समय पीएचइडी की राइजिंग पाइप फट गयी, जिससे शहर के पूर्वी भाग समेत चार वार्डों में जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी है.पुराने पाइपलाइन से जलापूर्ति रुकने से पूरे शहर में पुराने पाइपलाइन से होने वाली जलापूर्ति बंद हो गयी है, जिससे शहर में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. भीषण गर्मी में शहरवासियों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुलकुलिया पंप हाउस से निकलने वाली मुख्य जलापूर्ति पाइप नहर पार कर शहर में जल वितरण करता है. डायवर्सन बनाने के क्रम में नहर में भरी जा रही मिट्टी और भारी वाहनों से पाइप पर दबाव पड़ा, जिससे वह फट गया. सोमवार सुबह से ही जलापूर्ति पूरी तरह ठप है. इससे सबसे ज्यादा असर वार्ड 14 से 17 के लोगों पर पड़ा है, जो पहाड़ी तराई क्षेत्र में बसे हैं. इन क्षेत्रों में निजी बोरिंग की व्यवस्था नहीं है और न ही नल-जल योजना की नयी पाइपलाइन बिछायी गयी है. ऐसे में इन वार्डों की लगभग 80 प्रतिशत आबादी पूरी तरह से सरकारी जलापूर्ति पर निर्भर है. पुराने पाइपलाइन से जलापूर्ति रुकने से पूरे शहर में हाहाकार मच गया है. लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकने लगे हैं. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण ने बताया कि एनएचइआई के पदाधिकारियों को पत्र देकर जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा जायेगा. स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से अविलंब वैकल्पिक जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि गर्मी में आमजन को राहत मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें