बिहार को 11 साल में क्या मिला? पीएम मोदी के दौरे से पहले RJD ने मांगा जवाब

PM Modi Bhagalpur Rally: आरजेडी ने पीएम मोदी से बिहार दौरे से पहले कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता से जो वादे किए थे, वे 11 साल में भी पूरे क्यों नहीं हुए? बिहार जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री ने 11 साल में बिहार के लिए क्या किया?

By Anand Shekhar | February 23, 2025 3:01 PM
an image

PM Modi Bhagalpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (24 फरवरी) को बिहार के भागलपुर में होंगे. जहां वे किसान सम्मान जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इससे पहले आरजेडी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है और कुछ सवाल पूछे हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बयान जारी कर पीएम मोदी से बिहार की जनता से किए गए वादों का हिसाब मांगा है.

सवाल- बिहार में एयरपोर्ट और उद्योग के वादे पूरे क्यों नहीं हुए?

अरुण कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 सालों से देश के प्रधानमंत्री हैं. लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी, बिहार को विशेष पैकेज, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना, महंगाई पर नियंत्रण जैसे वादे अभी तक अधूरे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर से हवाई जहाज उड़ाने का वादा अब तक क्यों पूरा नहीं हुआ? बिहार में उद्योग लगाने का वादा भी क्यों पूरा नहीं हुआ?

सवाल- एनडीए सरकार आरक्षण के खिलाफ है?

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में 17 महीने की महागठबंधन सरकार के दौरान तेजस्वी यादव ने आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75% कर दिया था और इसे संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. लेकिन केंद्र सरकार ने इसे 9वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं किया? क्या केंद्र की एनडीए सरकार आरक्षण के खिलाफ है?

मखाना बोर्ड पर केंद्र को घेरा

राजद प्रवक्ता ने कहा कि मखाना बोर्ड के गठन का शोर मचाने वाली केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि पहले से स्थापित बिहार राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र की हालत कितनी खराब है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? मखाना बोर्ड की तर्ज पर केला बोर्ड, लीची बोर्ड, मक्का बोर्ड क्यों नहीं बनाया जाता? क्या केंद्र सरकार केला, लीची और मक्का किसानों को किसान नहीं मानती?

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ से पटना लौटते वक्त उजड़ गया परिवार! सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी, बच्चे और सास अस्पताल में भर्ती

सवाल- बिहार को क्या दिया ?

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि 2019 में एनडीए को 39 और 2024 में 30 सांसद देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 साल में बिहार के लिए क्या किया. क्या बिहार और बिहारवासी जानना चाहते हैं? हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाकी बातों को छोड़कर अपने भाषण में हमें बताएंगे.

इसे भी पढ़ें: Video: कीचड़ से भरे खेत में रोपनी करने लगे शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री का दिखा अनोखा रूप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version