वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने की गुणवत्ता और कीमत को लेकर बवाल, यात्री संघ ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को लिखा पत्र

केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलने वाले नाश्ते व खाने के रेट अधिक होने के साथ गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं दिये जाने की शिकायत प्रधानमंत्री स की है.

By Anand Shekhar | October 22, 2024 10:30 PM
an image

भागलपुर. केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलने वाले नाश्ते व खाने के रेट अधिक होने के साथ गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं दिये जाने को लेकर सवाल उठाते हुए उन्होंने इसकी शिकायत की है. उन्होंने 22 अक्टूबर को पत्र के माध्यम से मालदा डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक, रेल मंत्री, रेल राज्य मंत्री व प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर अपनी चिंता व्यक्त की है.

रेल कर्मियों द्वारा यात्री को किया गया गुमराह

संघ के अध्यक्ष ने इस ट्रेन में 17 अक्टूबर को सफर कर रही महिला यात्री अनुराधा खेतान के हवाले से शिकायत की है. लिखे पत्र में संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि ट्रेन में शिकायत पुस्तिका मांगने पर रेल कर्मियों के द्वारा यात्री को गुमराह किया गया. पत्र में नाश्ता का रेट 66 रुपया व भोजन का मूल्य 222 रुपये प्रति प्लेट बताया गया है. पत्र में कहा गया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस जिस स्तर का नाश्ता सर्व किया जा रहा है उसके अनुसार उसकी कीमत लगभग तीस रुपये है. 

इसे भी पढ़ें: Begusarai News : पीपी ज्वेलर्स में लूटपाट के मामले में पुलिस ने नावकोठी से एक को उठाया

आइआरसीटीसी स्टाफ को लेकर भी शिकायत

विष्णु खेतान ने आरोप लगाया कि आइआरसीटीसी के द्वारा ट्रेन में चल रहे स्टाफ महज संख्या दिखाने अथवा खानापूर्ति के लिए है, जिसका कोई लाभ रेलवे को नहीं मिलता है. पत्र में कहा गया है कि यदि स्टाफ ढंग से काम करें तो यात्रियों को कभी शिकायत ही नहीं होगी. यह भी कहा गया है कि ट्रेन सुपरिटेंडेंट भी ढंग से बात भी नहीं करते हैं.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version