करचीरा गांव में अवैध संबंध के आरोप में ग्रामीण चिकित्सक मो रिजवान को दौड़ा-दौड़ा कर तीन गोली मार कर हत्या कर दी गयी. ग्रामीण चिकित्सक थाना क्षेत्र मुस्लिम टोला के मांगन उर्फ आलमगीर का पुत्र मो रिजवान है. अपराधियों को देख ग्रामीण चिकित्सक गाड़ी छोड़ कर भागने लगे, अपराधियों ने दौड़ा कर तीन गोली मारी. वह घटनास्थल पर ही अचेत होकर गिर गये. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे ऑटो से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. भागलपुर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही अत्यधिक रक्तस्राव से उनकी मौत हो गयी. ग्रामीण चिकित्सक के परिजनों ने बताया कि वह अपने सहयोगी के साथ दूध लाने करचीरा गांव गये थे, जहां पहले से घात लगाये मखरा ने मो रिजवान को देखते ही फायरिंग करने लगा. जान बचाने के लिए वह गांव की गलियों में दौड़ने लगे. उनको तीन गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एसडीपीओ ओमप्रकाश, गोपालपुर, रंगरा, नवगछिया, खरीक व झंडापुर थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची और विधि व्यवस्था बनाये रखने के साथ आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुट गयी. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार भी मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी प्राप्त कर गोपालपुर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें