-प्रशासन ने हड़ताली कर्मियों को अनुपस्थित बताते हुए 48 घंटे में किया है जवाब-तलब, संघ ने कहा-कोई पत्र नहीं मिला हैजिले में ग्रामीण आवास सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार से शुरू हुई हड़ताल में आवासकर्मी समाहरणालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक डटे हुए हैं. दो दिवसीय धरना से निपटने के बाद अब वे विभागीय मंत्री से बातचीत के प्रयास में जुटे हैं. उधर, प्रशासन ने सभी हड़ताली कर्मियों को अनधिकृत अनुपस्थित बताते हुए 48 घंटे में जवाब-तलब किया है और कहा है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाये. समय पर कार्य पर वापस नहीं आने एवं स्पष्टीकरण का समर्पित नहीं करने पर अनुबंध रद्द करने की चेतावनी भी दी है.
प्रशासन सख्त, संघ भी पीछे हटने को नहीं तैयार
संबंधित खबर
और खबरें