Samsaptak Yog: आज बनेगा समसप्तक योग का शुभ संयोग, धनु समेत पांच राशि वाले होंगे भाग्यशाली, खुलेंगे समृद्धि के द्वार

Samsaptak Yog: गुरुवार (12 दिसंबर) को शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. इस तिथि पर पांच राशियों के लिए शुभ योग बन रहा है.

By Paritosh Shahi | December 12, 2024 6:00 AM
feature

Samsaptak Yog: 12 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. इस तिथि पर अश्विनी नक्षत्र और परिघा योग का संयोग रहेगा. शुभ मुहूर्त गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 11:54 − 12:34 रहेगा. राहुकाल दोपहर 13:31 से 14:47 मिनट तक रहेगा. गुरुवार को गुरु और सूर्य ग्रह के बीच समसप्तक योग बनने से शुभ संयोग है. इसमें धनु समेत पांच राशि वालों के लिए समृद्धि के द्वार खुलेंगे. पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि 12 दिसंबर गुरुवार को गुरु और सूर्य ग्रह के बीच समसप्तक योग बन रहा है. इसी दिन मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि भी है. समसप्तक योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और अश्विनी नक्षत्र का शुभ संयोग है.

मिथुन, सिंह, तुला, धनु और कुंभ के लिए शुभ योग

ज्योतिषाचार्य दीपक पाठक सारस्वत ने बताया कि शुभ योग पांच राशियों के हित में है. सामाजिक कार्यों से नेम-फेम बढ़ेगा. प्रेम संबंधों के लिए सकारात्मक होगा. इन इन उपायों को करने से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति अनुकूल रहेगी और सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी मिलेगा. इसमें मिथुन, सिंह, तुला, धनु और कुंभ राशि शामिल है. इन पांच राशियों को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति भी होगी..

पंडित समीर मिश्रा ने बताया कि 12 दिसंबर को बुध संध्या 6 बजकर 16 मिनट पर उदित हो जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में बुध को सुख, उत्तम स्वास्थ्य और तेज बुद्धि , एकाग्रता, व्यापार आदि का कारक माना जाता है. ऐसे में बुध के उदय होने पर इन तीन राशियों को व्यापार, करियर के साथ-साथ आर्थिक स्थिति पर अच्छा असर पड़ सकता है. ग्रहों के राजकुमार बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ स्थिति में बदलाव होता रहता है. जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है.

बुध का उदित होना सिंह राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस राशि में बुध चौथे भाव में उदित हो रहे हैं. बुध ग्रह इस राशि के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं. चौथे भाव में उदित होने से इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं. धन कमाने के कई स्त्रोत खुल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Tejashwi Yadav की सरकार में होंगे 3 डिप्टी सीएम! जानें किन-किन नेताओं ने की मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version