Bhagalpur news सांची सर्राफ, संस्कार यादुका व खुशी गर्ग सम्मानित

सांची सर्राफ, संस्कार यादुका व खुशी गर्ग को पटना में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 32वें अधिवेशन संकल्प में सम्मानित किया.

By JITENDRA TOMAR | August 5, 2025 12:38 AM
an image

सांची सर्राफ, संस्कार यादुका व खुशी गर्ग को पटना में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 32वें अधिवेशन संकल्प में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, नवनिर्वािचित प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार बंसल, बिनोद तोदी, शिव कुमार लोहिया, महेश जालान ने संयुक्त रूप से नवगछिया के होनहार तीनों बच्चों को शिक्षा जगत में सर्वोच्च मुकाम हासिल करने पर अवार्ड देकर सम्मानित किया. समाजसेवी रामावतार सर्राफ की पौत्री व आनंद प्रकाश पूनम की सुपुत्री सांची सर्राफ को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका की ओर से सुप्रतिष्ठित बेकर स्काॅलर अवार्ड व हाई डिस्टेंशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. नवगछिया के विश्वनाथ सत्यभामा यादुका के पौत्र व पवन दिव्या यादुका के पुत्र संस्कार यादुका ने हाल ही में आइसीयूएएस 2025 यूएवी कंपीटिशन विनर्स अवार्ड जीत कर नवगछिया का नाम रौशन किया है. नवगछिया के भगवती नारनोली की पौत्री सह निशा देवी व स्व राजू गर्ग की सुपुत्री खुशी गर्ग ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की सीए फाइनल की परीक्षा में देश भर में 15वां स्थान लाकर पूरे बिहार में नवगछिया का नाम रौशन किया. नवगछिया समाज तीनों बच्चों की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. तीनों बच्चों को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से अवार्ड देकर सम्मानित करने की खबर सुनते ही नवगछिया समाज में खुशी की लहर फैल गयी. मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, विनोद केजरीवाल, विनय प्रकाश, संतोष यादुका, कमलेश अग्रवाल, दयाराम चौधरी, सुरेश हिसारिया, मनोज यादुका, विद्यासागर सर्राफ, नंद किशोर चिरानियां, मनोज सर्राफ, राहुल यादुका, पिंटू यादुका, अरविंद रूंगटा, प्रवीण केजरीवाल, अशोक केडिया, नरसिंह चिरानियां, अशोक गोपालका, प्रवीण जैन, मंत्री प्रदीप लाठ, डाॅ अशोक केजरीवाल व अन्य ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version