सुलतानगंज मिरहट्टी गांव में महर्षि मेंहीं सत्संग मंदिर मिरहट्टी में दो दिवसीय भागलपुर जिला संतमत सत्संग का 74वां वार्षिक अधिवेशन सोमवार से शुरू हुआ. कुप्पाघाट, भागलपुर से स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज ने कहा कि बहुत जतन से मनुष्य का शरीर मिलता है. साधनों का धाम और मोक्ष का द्वार है शरीर. मनुष्य को भगवान की प्राप्ति इस शरीर के रहने से कर लेने के बाद जन्म व मरण के आवागमन से मुक्ति मिल जाती है. सत्संग से मुक्ति मिलती है. सुलतानगंज सत्संग मंदिर के पूज्य स्वामी रघुनंदन जी महाराज ने कहा कि ज्ञान गुणवान के संग में बढ़ता है. तपस्वी के साथ रहने से ध्यान आगे बढ़ता है. संतमत सत्संग के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्य प्रकाश बाबा, स्वामी परमानंद बाबा, स्वामी निपुण आनंद, स्वामी रविंद्र बाबा, स्वामी दीपानंद जी महाराज प्रवचन कर कई जानकारी दी. मंच संचालन गोड्डा झारखंड से आये प्रो ओम प्रकाश मंडल ने किया. बिंदु ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. संत साहित्य के स्टॉल में कई पुस्तक लोगों ने क्रय किया. अधिवेशन को सफल बनाने में सत्संग-समिति के सभी पदाधिकारी व ग्रामीण लगे हुए हैं. समापन मंगलवार को होगा.
संबंधित खबर
और खबरें