स्कूल प्रबंधन से छात्रों की हुई कहासुनी
छात्रों ने बताया कि दो दिन पहले विज्ञान संकाय के 32 छात्रों का स्थानांतरण फारबिसगंज कर दिया गया था. फारबिसगंज पहुंचे छात्रों ने फोन पर वहां की अव्यवस्था की जानकारी दी. जिसके बाद कला संकाय के 17 छात्रों ने यह कहते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया कि वे झाझा एकलव्य में नहीं जाएंगे. छात्रों ने शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के साथ खूब बहस की.
प्रशासन ने समझाकर छात्रों को कराया शांत
सूचना मिलते ही एसडीओ धनंजय कुमार और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाकर शांत कराया. एसडीओ ने सभी छात्रों को आश्वासन दिया कि फारबिसगंज गए छात्रों की जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर झाझा एकलव्य जाने वाले छात्रों को सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
14 क्लस्टर में बांटा गया पूरे बिहार को
मौके पर पहुंच एसडीओ ने कहा, ‘विभागीय स्तर पर पूरे बिहार को 14 क्लस्टर में बांटा गया है. इन क्लस्टर में पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था की गई है. भागलपुर के विज्ञान संकाय के छात्रों को फारबिसगंज और कला संकाय के छात्रों को झाझा जमुई स्थानांतरित किया गया है. कला संकाय के छात्रों को व्यवस्था को लेकर संशय था. छात्रों को समझाया गया है और वे सहमत हो गए हैं.’
Also Read : BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी यादव, सरकार से पूछे 5 बड़े सवाल…
Also Read : BPSC: ‘हम लोग शांत नहीं बैठेंगे’, अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद खान सर का बड़ा बयान