bhagalpur news. विक्रमशिला सेतु पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में 34 वर्षीय इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता निवासी भीम पासवान की मौत हो गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 19, 2025 10:21 PM
feature

बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में 34 वर्षीय इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता निवासी भीम पासवान की मौत हो गयी. वे स्कूटी से भागलपुर काम पर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना स्थल पर ही भीम की मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद अज्ञात वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची विक्रमशिला टीओपी पुलिस ने शव के पास मिले मोबाइल के माध्यम से मृतक की पहचान की और परिजनों को सूचना दी. सोमवार को दोपहर बाद तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मामले की प्राथमिकी बरारी थाने में दर्ज कर ली गयी है. भीम कुमार पासवान भागलपुर जिला सहित आसपास के इलाके में विभिन्न जगहों पर खाना बनाने का काम करते थे. भीम कुमार शादीशुदा थे. पत्नी रूबी देवी और उनके दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के भांजे सुनील कुमार पासवान ने बताया कि भीम पासवान अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे. उनकी असामयिक मौत से घर पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version