बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में 34 वर्षीय इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता निवासी भीम पासवान की मौत हो गयी. वे स्कूटी से भागलपुर काम पर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना स्थल पर ही भीम की मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद अज्ञात वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची विक्रमशिला टीओपी पुलिस ने शव के पास मिले मोबाइल के माध्यम से मृतक की पहचान की और परिजनों को सूचना दी. सोमवार को दोपहर बाद तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मामले की प्राथमिकी बरारी थाने में दर्ज कर ली गयी है. भीम कुमार पासवान भागलपुर जिला सहित आसपास के इलाके में विभिन्न जगहों पर खाना बनाने का काम करते थे. भीम कुमार शादीशुदा थे. पत्नी रूबी देवी और उनके दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के भांजे सुनील कुमार पासवान ने बताया कि भीम पासवान अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे. उनकी असामयिक मौत से घर पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें