नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ओमप्रकाश के कार्यालय में रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानाध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर शामिल हुए. बैठक में एसडीपीओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से लागू नयी कानून व्यवस्था को शत-प्रतिशत लागू करना सुनिश्चित करें. इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय से जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उनका पूरी तरह से पालन करना जरूरी है. उन्होंने लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने, एस-ड्राइव के तहत अधिक से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, वाहन चेकिंग में ज्यादा से ज्यादा फाइन वसूली करने और मद्यनिषेध के मामलों में सख्त कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया. इसके अलावा, सीसीए, डोसियर, लंबित पर्चा कुर्की, वारंटी के मामलों में कार्रवाई तेज करने का आदेश दिया. एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि थाना में आने वाले पब्लिक से अच्छा व्यवहार करें और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें.
संबंधित खबर
और खबरें