कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन कल्याण आनंद ने रविवार को अंतिचक थाना का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने थाना के अभिलेखों व लंबित मामलों की गहन समीक्षा की. उन्होंने थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को निर्देश दिया कि सभी पेंडिंग कांडों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता दी जाए. निरीक्षण में एसडीपीओ ने थाना भवन, पदस्थापित पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई तथा रिकॉर्ड संधारण की स्थिति का जायजा लिया. एसडीपीओ वन दोपहर करीब 2 बजे थाना परिसर पहुंचे और लगभग तीन घंटे तक निरीक्षण कार्य में लगे रहे. उन्होंने थाना स्टाफ से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं.
संबंधित खबर
और खबरें