-नगर निगम लीज पर लेगी जमीन, 7.5 एकड़ जमीन पर बनेगा प्लांट-गंगा, सहायक नदियां, तालाब, कुओं व आबादी से दूर प्लांट बनाने का निर्णय
गंगा और उसकी सहायक नदियों से आधा किमी दूर रहेगा प्लांट
जमीन को लीज पर लेने से पहले निगम रखेगा इन बातों का ध्यान
शहर से कचरे का होगा निपटान और तैयार होगा बड़े पैमाने पर खाद
कंपोस्ट प्लांट के साथ फैसिलिटी रिकवरी सेंटर स्थापित होने से शहर के ठोस अपशिष्ट कचरे की प्रोसेसिंग और निपटान हो सकेगा. यानी, कूड़े की समस्या काफी हर तक दूर हो जायेगी. शहर में गीले कचरे से खाद बनाने का काम होगा. 21 दिन में खाद तैयार होगी. वहीं, कचरा प्रबंधन को लेकर इस व्यवस्था के लागू होने से कचरे का अलग-अलग कर निपटान हो सकेगा. वहीं, प्लांट से बनने वाली खाद का प्रयोग संबंधित वार्ड के पार्कों व ग्रीन बेल्ट में किया जायेगा. वहीं, बिक्री भी की जायेगी.28 अप्रैल को खुलेगी निविदा, चयनित भूस्वामी के साथ होगा करार
कंपोस्ट पीट के साथ फैसिलिटी सेंटर की जमीन के लिए जारी निविदा का तकनीकी बिड 28 अप्रैल को खोली जायेगी. इसके बाद वित्तीय बिड खोल कर जमीन का चयन होगा फिर करार किया जायेगा. इससे पहले 21 अप्रैल को प्री-बिड मीटिंग निगम के सभागार में होगी.
कोट
ठोस अपशिष्ट कचरे का प्रोसेसिंग और निपटान के लिए कंपोस्ट प्लांट के साथ मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए लीज पर जमीन ली जायेगी. इसके लिए कुछ शर्त निर्धारित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश