bhagalpur news. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले शाहनवाज हुसैन, भागलपुर आगमन का दिया न्यौता

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर भागलपुर आने का न्यौता दिया.

By ATUL KUMAR | June 27, 2025 1:26 AM
an image

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर भागलपुर आने का न्यौता दिया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से टीएमबीयू में अमर शहीद तिलका मांझी की आदमकद प्रतिमा के अनावरण का आग्रह किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान उनसे विक्रमशिला विश्वविद्यालय परिसर के भ्रमण के लिए भी आमंत्रण दिया. आमंत्रण स्वीकार करने के साथ राष्ट्रपति ने कहा कि भागलपुर आने के लिए जरूर प्रयास करेंगी. सैयद शाहनवाज हुसैन ने उन्हें भागलपुर के ऐतिहासिक महत्व के संबंध में पूरी जानकारी दी. बताया कि अंग प्रदेश का इतिहास महाभारत व रामायण काल से जुड़ा हुआ है. श्रावणी मेले के दौरान लाखों की संख्या में शिव भक्त गंगा जल लेकर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करते हैं. विश्व स्तर पर सिल्क सिटी भागलपुर का अपना एक अलग महत्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version