Shravani Mela 2025: अंतिम सोमवारी से पहले कांवरियों ने तोड़ा हर रिकॉर्ड, बिहार में उमड़ा आस्था का सैलाब

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले की अंतिम सोमवारी से पहले सुलतानगंज में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. 51 लाख से अधिक कांवरिये गंगाजल लेकर बाबाधाम रवाना हो चुके हैं. डाक बमों की गूंज और बोल बम के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो उठा.

By Anshuman Parashar | August 2, 2025 9:42 PM
an image

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी से पूर्व रविवार को डाक बम कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. प्रशासन ने सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण की व्यापक तैयारी की हैं. सावन की अंतिम सोमवारी का विशेष धार्मिक महत्व है. शनिवार देर रात से ही डाक बम कांवरियों का सुलतानगंज पहुंचना शुरू हो गया है, जो रविवार को गंगाजल भर कर बाबाधाम के लिए रवाना होंगे. डाक बम कांवरियों के एक ही दिन में जलार्पण की यात्रा को लेकर खास व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.  

डाक बमों की संख्या में हो रही उल्लेखनीय वृद्धि

श्रावणी मेले का उल्लास चरम पर है. लगभग ढाई लाख कांवरियों ने गंगाजल लेकर बाबाधाम गये. कांवरिया पथ शिव भक्ति में डूबा नजर आ रहा है. जगह-जगह बजते भक्ति संगीत व हर दुकान से आती शिव भजनों की धुन ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक बना दिया है. शनिवार को गंगाजल भरने वाले कांवरियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली.

कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार शाम सात बजे तक 2 लाख 30 हजार 981 सामान्य कांवरियों ने गंगाजल भरकर बाबाधाम प्रस्थान किया. 24 घंटे में बाबा धाम पहुंच कर जलार्पण करने वाले 905 डाक बम ने भी पंजीकरण करा प्रमाण पत्र प्राप्त किया. इनमें 896 पुरुष और नौ महिला डाक बम शामिल हैं.

मंगलवार एकादशी पर करेंगे जलार्पण

श्रावणी मेला के 23वें दिन शनिवार को रिमझिम फुहारों के बीच गंगा घाट कांवरियों से गुलजार रहा. मौसम सुहावना होने से श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला. श्रावण शुक्ल अष्टमी के पावन अवसर पर करीब दो लाख से अधिक कांवरियों ने गंगाजल भरकर बाबाधाम की ओर प्रस्थान किया. कांवरियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से की गयी व्यवस्था की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है.

नप की ओर से सफाई, जलापूर्ति व प्रकाश व्यवस्था की बेहतर देखरेख की जा रही है. शनिवार को झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से आये कांवरियों ने जल भरकर यात्रा शुरू की. मंगलवार को एकादशी पर बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करेंगे.

22 दिनों में 51.57 लाख कांवरिया गये बैद्यनाथधाम

श्रावणी मेला में कांवरियों की आस्था व उत्साह चरम पर है. अजगैवीनाथ धाम से गंगाजल लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष से के अनुसार श्रावणी मेला की शुरुआत से अब तक 22 दिनों में कुल 51,57,703 कांवरिया बाबाधाम जलार्पण के लिए रवाना हो चुके हैं, जो विगत वर्ष की संख्या से अधिक है.

Also Read: खेत में धान रोपते दिखे तेज प्रताप यादव, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा खूब वायरल

गंगा किनारे नमामि गंगे घाट, अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर कांवर में गंगाजल भरते हैं और बोल बम के जयघोष के साथ पदयात्रा पर निकल रहे हैं. यह संख्या प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version