Shravani Mela 2025: आज सम्राट चौधरी पूरे विधि-विधान से करेंगे उद्घाटन, कांवरियों के लिए इस बार है बहुत कुछ खास

Shravani Mela 2025: सावन के महीने की शुरूआत हो गई है. आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम से श्रावणी मेले की शुरूआत करेंगे. खबर है कि, इस बार कांवरियों के लिए बहुत खास इंतजाम किए गए हैं.

By Preeti Dayal | July 11, 2025 9:18 AM
an image

Shravani Mela 2025: सावन की शुरूआत आज से हो गई है और इसी के साथ भोले बाबा के भक्तों का हुजूम भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में उमड़ पड़ा है. इसी बीच आज ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अजगैबीनाथ धाम से भव्य तरीके से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरूआत करेंगे. इसके साथ ही इस बार यहां आने वाले कांवरियों के लिए बेहद खास इंतजाम भी किए गए हैं. आज शाम सम्राट चौधरी इसकी पूरे विधि-विधान से शुरूआत करेंगे. पर्यटन विभाग की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. कांवरियों के ठहरने से लेकर मनोरंजन तक का इंतजाम बेहद ही खास तरीके से किया गया है.

9 अगस्त तक चलेगा श्रावणी मेला

वहीं, आज उद्घाटन के दौरान मनोरंजन की भी व्यवस्था रहेगी. इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा के भजनों से श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे. बता दें कि, 11 जुलाई से शुरू होने वाला श्रावणी मेला 9 अगस्त तक चलेगा. सावन मास की पहली सोमवारी 14 जुलाई को होगी. इस दिन बाबा वैद्यनाथ के भक्त बड़ी संख्या में देवघर के साथ ही बिहार के तमाम शिवालयों में जल अर्पण करेंगे. बता दें कि, सावन में कुल चार सोमवारी पड़ेगी. 21 जुलाई को दूसरी, 28 जुलाई को तीसरी और 4 अगस्त को चौथी सोमवारी होगी. हर सोमवारी बेहद ही खास होगी. भोले बाब का हर सोमवारी को अनोखा श्रृंगार भी होगा.

ठहरने से लेकर मनोरंजन तक की व्यवस्था

कांवरियों के मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो, पेयजल, रहने के लिए जगह, शौचालय समेत अन्य सुविधाएं होंगी. पर्यटन विभाग इस साल पहली बार पहलेजा से बाबा गरीबनाथ मंदिर के मध्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. सारण के पहलेजा घाट के पास 500 लोगों के बैठने की क्षमतायुक्त जर्मन हैंगर टेंट सिटी, वैशाली के गोरौल और बिठौली, तुर्की, मुजफ्फरपुर में प्रत्येक स्थान पर 200 तथा बाबा गरीब नाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर के पास आरडीएस कॉलेज में 1000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला वाटरप्रूफ जर्मन हैंगर टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है.

पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह है अलर्ट

खबर की माने तो, सुल्तानगंज से बिहार की सीमा दुम्मा के बीच कांवरियों के आवासन के लिए सुल्तानगंज में 200 बेड, बांका के अबरखा में 600 बेड, मुंगेर के खैरा में 200 बेड, धोबई में 200 बेड की टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. इसमें पेयजल, शौचालय, कांवर स्टैंड, बिजली की भी सुविधा मिलेगी. पूरे मेला अवधि के दौरान टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अलर्ट है. जानकारी के मुताबिक, सुल्तानगंज में रोजाना गंगा आरती होगी और उद्घाटन तो वहीं समापन के दिन भोले बाब के जीवन पर आधारित लेजर शो भी दिखाया जाएगा.

Also Read: Bihar New Four Lane: सालेपुर से राजगीर बुद्ध सर्किट फोरलेन रोड को लेकर सीएम नीतीश का बड़ा आदेश, एक्शन में अधिकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version