डबलू, सुलतानगंज: श्रावणी मेला 2025 के दौरान सुलतानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर कांवरियों का जत्था बाबाधाम देवघर रवाना हो रहा है. कांवरिया पथ पर कई ऐसे शिवभक्त भी चल रहे हैं जिनके अंदाज ने सबकी नजरों को अपनी ओर खींचा है. ऐसे ही हैं बिहार के जहानाबाद निवासी शंभु कुमार. जो खुद को जंजीर में जकड़कर बाबाधाम पैदल जा रहे हैं. शंभु बम का कहना है कि उसके सपने में भोलेनाथ आए थे. उन्होंने कहा कि उससे यानी शंभु से कोई गुनाह हुआ है. उसके प्रायश्चित्त के लिए वो कैदी बन कर उनके पास आए. शंभु बम ने कहा कि वो 20 साल से हर सावन में बाबाधाम जा रहे हैं. लेकिन इसबार खुद सपने में भोलेनाथ आए और प्रायश्चित्त करने कहा तो खुद को जंजीर में जकड़कर कैदी बनकर चल दिए.
संबंधित खबर
और खबरें