Bhagalpur news सेल टैक्स के छापे के डर से बंद रहे दुकानों के शटर

जगदीशपुर बाजार स्थित दुकानों में सेल टैक्स चोरी को लेकर अधिकारियों के छापेमारी की सूचना पर दुकानदारों में कार्रवाई का भय व्याप्त हो गया है. कुछ दुकानों में छापे पड़ने की जा रही चर्चा है. छापेमारी के भय से शनिवार को कई दुकानों के शटर बंद रहे.

By JITENDRA TOMAR | April 6, 2025 1:33 AM
an image

जगदीशपुर बाजार स्थित दुकानों में सेल टैक्स चोरी को लेकर अधिकारियों के छापेमारी की सूचना पर दुकानदारों में कार्रवाई का भय व्याप्त हो गया है. कुछ दुकानों में छापे पड़ने की जा रही चर्चा है. छापेमारी के भय से शनिवार को कई दुकानों के शटर बंद रहे. छापेमारी के लिए अधिकारियों के आने की सूचना मात्र से ही कई दुकानदार दुकानों का शटर गिरा कर रफूचक्कर हो रहे थे. शनिवार को जगदीशपुर में हाट का दिन रहता है. बावजूद इसके कई दुकानों के शटर गिरे रहे.

रॉबिन हत्याकांड मामले में चार गिरफ्तार

बाइक सवार ने दूसरी बाइक में मारी ठोकर, दो घायल

नारायणपुर प्रखंड के एनएच-31 नारायणपुर चौक से दो मीटर पश्चिम दो बाइक आमने-सामने टकरा गयी. रतवारा के दो व्यक्ति घायल हो गये. सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नारायणपुर निजी क्लिनिक पहुंचाया. सामने से ठोकर मारने वाला बाइक सवार फरार हो गया. ठोकर मारने वाला पसराहा की तरफ से नारायणपुर की ओर जा रहा था. रतवारा वाले मधुरापुर बाजार कर पहाड़पुर किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था. एसआई शिव कुमार राम ने बताया कि इलाज के लिए दोनों को अस्पताल भेजा गया है. एक घायल का नाम रतवारा के विपिन शर्मा का पुत्र नेल्सन मंडेला व दूसरा अन्य जख्मी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version