bhagalpur news. भागलपुर में भी रह रहे हैं छह पाकिस्तानी नागरिक, नहीं भेजे जायेंगे वापस

पहलगाम की घटना के बाद सरकार ने देश से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का फैसला लिया है

By ATUL KUMAR | April 27, 2025 12:58 AM
an image

ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर. पहलगाम की घटना के बाद सरकार ने देश से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का फैसला लिया है. भागलपुर में भी वर्षों से पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, लेकिन यहां रहने वाले को वापस नहीं भेजा जायेगा. इसका कारण है कि सभी नागरिक 40 से 50 वर्षों से यहां रह रहे हैं. इन नागरिकों ने यहीं शादी की और इनकी तीसरी पीढ़ी चल रही है. सभी लांग टर्म वीजा पर हैं. जानकारी मिली कि भागलपुर के इशाकचक और हबीबपुर थाना क्षेत्र के आसपास के इलाके में छह की संख्या में पाकिस्तानी वर्षों से रह रहे हैं. इसमें चार से पांच की संख्या में महिलाएं, तो एक से दो की संख्या में पुरुष हैं. ये लोग यहां पर 40 से 50 वर्ष पहले किसी तरह पहुंचे थे. पहचान होने के बाद पता चला था कि यहां पर उनलोगों ने शादी कर घर बसा लिया है. ऐसी स्थिति में उस वक्त सरकार ने सबों को लांग टर्म वीजा का लाभ देते हुए यहां रहने की अनुमति दी थी. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है. सभी अब 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं. यह आस पास के समाज में इतने घुल मिल गये हैं कि 80 और 90 के दशक के जन्म लेने वाले लोगों को पता भी नहीं है कि ये लोग पाकिस्तानी नागरिक हैं. यही कारण है कि वापसी की कार्रवाई में ये लोग शामिल नहीं होंगे. कहते हैं एसएसपी भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि भागलपुर में भी पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं, लेकिन ये नागरिक वापस भेजने वाले श्रेणी में नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version