bhagalpur news.छठी का छात्र घर से स्कूल जाने को निकला, चला गया बूढ़ानाथ घाट गंगा नहाने, डूबने से मौत

बूढ़ानाथ घाट पर डूबने छठी के छात्र की मौत.

By KALI KINKER MISHRA | August 5, 2025 9:35 PM
an image

– साहेबगंज मोहल्ले का रहने वाला था 12 वर्षीय बालक, छह घंटे की कोशिश के बाद मिला शव

परिजनों के अनुसार प्रिंस कुमार घर से सुबह नौ बजे स्कूल जाने की बात कह कर निकला था. उनलोगों को घटना की सूचना मिली तो वे लोग बूढ़ानाथ घाट पर पहुंचे. इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार से पांच लड़के स्कूल ड्रेस में पहुंचे थे. पांचों नदी में नहाने उतर गये. इसी क्रम में पैर फिसलने से प्रिंस बैरिकेडिंग से भी आगे चला. उसके दोस्तों ने हल्ला किया, लेकिन देखते ही देखते प्रिंस डूब गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बालक को नदी में खोजने का प्रयास शुरू किया और पुलिस को सूचना दी. एसडीआरएफ की टीम और जोगसर पुलिस मौके पर पहुंची. नदी के जलस्तर में अत्यधिक बढ़ोतरी होने के कारण शव खोजने में छह घंटे का समय लग गया. शव मिलने के बाद परिजन गहरे सदमे में थे. उनका रो – रो कर बुरा हाल था. प्रिंस तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था.

जलस्तर पर बढ़ने से शहर के गंगा घाटों की स्थिति खतरनाक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version