Bhagalpur news नौ सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक न्याय आंदोलन ने किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के बैनर तले सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय के समक्ष बुधवार को प्रदर्शन किया गया

By JITENDRA TOMAR | June 5, 2025 2:12 AM
feature

मांगों को लेकर सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के बैनर तले सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय के समक्ष बुधवार को प्रदर्शन किया गया. राज्य अध्यक्ष रामानंद पासवान के नेतृत्व में गरीबों को उचित, भूमिहीनों को भूमि सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर जन आक्रोश प्रदर्शन किया गया. जेपी पार्क से जुलूस निकाल कर प्रखंड कार्यालय सभी पहुंचे. सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के राज्य अध्यक्ष रामानंद पासवान ने कहा कि डबल ईंजन की बिहार सरकार न्याय के साथ विकास का दावा कर रही है, लेकिन प्रखंड के विभिन्न गांवों में खासतौर पर दलित समुदाय के लोग बड़े पैमाने पर भूमिहीन हैं, जिनके पास वासभूमि भी नहीं है. बहुत के पास वर्षों से वासभूमि व खेती की जमीन का पर्चा है, लेकिन आज तक कब्जा नहीं मिला है. बहुत सारे परिवार सरकारी जमीन पर बसे हैं, लेकिन उन्हें वासगीत पर्चा नहीं मिला है.यह भूमिहीन दलितों के साथ घोर अन्याय है. राज्य उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में विकास के नाम पर चौतरफा लूट है. जल-नल योजना के तहत पाइप बिछ गया है, लेकिन पीने का पानी नहीं मिल रहा है. प्रखंड अध्यक्ष शंकर दास और सचिव जयमल यादव ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार व अधिकारियों-कर्मचारियों की मनमानी चरम पर है. तिलकपुर, शाहाबाद, अठगामा, कसमावाद, जयनगर, नयागांव के रविदास टोला, करहरिया पंचायत के देवधा गांव, कमरगंज, कुमैठा के दलित टोला, पैसराहा, दिग्धी, खैरेहिया पंचायत के हरिनगर में सैंकड़ों भूमिहीन परिवार हैं. इन गांवों में दर्जनों लोगों को पर्चा मिला है, लेकिन दखल अभी तक नहीं मिला है. बीडीओ व सीओ को नौ सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन में शंकर दास, मनोज महतो, जयमल यादव, बिनय कुमार सिंह, मनोज दास, राना कुमार, महेश चंद्र दास, शंकर दास, चन्द्रदेव मंडल, शालीग्राम यादव, विष्णु कुमार दास, राकेश कुमार,रौशन कुमार, रूक्मिणी देवी, योगेन्द्र दास, लाल बिहारी दास, कंचन देवी, सोनी देवी, संगीता कुमारी, शोभा देवी, पिंकी देवी, गीता देवी, रीता देवी, अनीता देवी,बबीता देवी सहित सैंकड़ों महिला एवं पुरुष शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version