Bhagalpur news साइबर थाना का वार्षिक निरीक्षण में एसपी ने दिये कई निर्देश
साइबर अपराध पर सख्ती और पुलिस व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एसपी नवगछिया प्रेरण कुमार ने साइबर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया.
By JITENDRA TOMAR | March 17, 2025 11:13 PM
साइबर अपराध पर सख्ती और पुलिस व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एसपी नवगछिया प्रेरण कुमार ने साइबर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण में एसपी ने थाना परिसर, पुलिसकर्मियों के आवास, थाना सिरिस्ता और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने थाना में संधारित पंजियों का अवलोकन कर उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिया, ताकि किसी शिकायत या मामले की त्वरित जांच में देरी न हो.
साइबर अपराधों पर कड़ी नजर रखने व मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश
होली पर अवैध हथियार से गोली फायरिंग का वीडियो वायरल
होली पर नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में अवैध हथियार से गोली फायर करने का एक वीडियो वायरल हो गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सचिन किंग नामक फेसबुक आइडी से अपलोड किया गया है, जिसमें युवक हथियार से फायरिंग कर रहा है. साथ ही उसने अवैध हथियार के साथ अपनी फोटो पोस्ट किया है. वीडियो वायरल होने के बाद नवगछिया पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाई और नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने परवत्ता थाना को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये. एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि आरोपित युवक की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस प्रशासन ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जायेगी. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .