यूको बैंक की ओर से किया गया एमएसएमई व कृषि का विशेष शिविर का आयोजन
वरीय संवाददाता, भागलपुर
यूको बैंक अंचल कार्यालय, भागलपुर की ओर से मंगलवार को एमएसएमई व कृषि का विशेष शिविर आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक के प्रधान कार्यालय, कोलकाता से आये उप महाप्रबंधक देवाशीष नायक उपस्थित रहे. उन्होंने ने कहा है कि शिविर का उद्देश्य यूको बैंक की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना है. बैंक के पास कृषि एवं एमएसएमई क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाएं है. उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध किया कि वे बैंक की विभिन्न आकर्षक योजनाओं का लाभ उठाएं, डिजिटल बैंकिंग का अधिक से अधिक उपयोग करें. उन्होंने बैंक द्वारा लिए गए ऋण को समय पर चुकता करने का भी अनुरोध किया. अंचल प्रमुख नीरज कुमार शुक्ला ने कहा कि बैंक अपनी 83 शाखाओं के साथ भागलपुर एवं बांका जिले में अग्रणी बैंक के रूप में जनता की सेवा कर रहा है.
कार्यक्रम का संचालन अंचल कार्यालय, भागलपुर में पदस्थापित वरिष्ठ प्रबंधक राकेश रंजन ने किया. कार्यक्रम में अंचल प्रमुख नीरज कुमार शुक्ला, उप अंचल प्रमुख अमरजीत सिंह व अन्य बैंकर्स के अलावा बड़ी संख्या में ग्राहक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है