इन दिनों साइबर ठग सैन्य तबादले के नाम पर चीजों की खरीद-बिक्री का सब्जबाग दिखा कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने एक प्रेस नोट भेजकर लोगों से अपील की है कि सैन्य तबादले के नाम पर ठगी का शिकार न हो, किसी अनजान आदमी पर भराेसा न करें. एसएसपी हृदयकांत ने आम लाेगाें से अपील करते हुए कहा है कि सैन्य तबादले के नाम पर सस्ते दराें पर फर्नीचर बिक्री कर लाेगाें से ठगी की जा रही है. लेकिन ऐसी बाताें पर भराेसा कर किसी अनजान व्यक्ति काे ऑनलाइन पैसे न भेजें. ऐसे लाेग साेशल मीडिया पर फाेटाे भेजकर ठगी कर रहे हैं. इधर साइबर सेल ने भी ऐसे लोगों से बचने की सलाह दी है.
संबंधित खबर
और खबरें