सेंट टेरेसा स्कूल की मेजबानी में दो दिवसीय सीआइएससीई जोनल एथलेटिक्स मीट का रंगारंग आगाज शनिवार को हुआ. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, सेंट टेरेसा स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर टेरेस, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर अमला ने संयुक्त रूप से जोनल मीट का उद्घाटन किया. मौके पर सेंट टेरेसा स्कूल के बच्चे-बच्चियों ने प्रार्थना नृत्य एवं स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी. इस अवसर पर खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने कहा कि भागलपुर में खेल प्रतिभाओं को सजाने व उन्हें राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का कार्य सेंट टेरेसा स्कूल प्रबंधन के अलावा सभी आइएससीई स्कूल कर रहा है, जो सराहनीय कार्य है. खेले गये इवेंट में सेंट जोसेफ स्कूल ने 16 स्वर्ण पदक के साथ सबसे आगे है. जबकि सेंट टेरेसा ने सात स्वर्ण, छह रजत व 11 कांस्य पदक जीत कर दूसरे नंबर पर है.
संबंधित खबर
और खबरें