Bhagalpur news एसपी ने किया एससी/एसटी थाना का निरीक्षण

नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने सोमवार को नवगछिया स्थित एससी/एसटी थाना का औचक निरीक्षण किया.

By JITENDRA TOMAR | July 1, 2025 2:04 AM
an image

नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने सोमवार को नवगछिया स्थित एससी/एसटी थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक मनोज सुमन, अंचल निरीक्षक कुमार ब्रजेश मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने थाना में संधारित सभी अभिलेखों, तख्तियों व संचिकाओं का गहन अवलोकन किया. उन्होंने थानाध्यक्ष महेश लाल राम को सभी दस्तावेजों को अद्यतन स्थिति में रखने का स्पष्ट निर्देश दिया. यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक कांड से संबंधित कागजात व्यवस्थित व समयबद्ध रूप से संधारित हों. उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, लंबित मामलों की स्थिति, रिकॉर्ड प्रबंधन और आमजन से व्यवहार की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि एससी/एसटी से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई होनी चाहिए. निरीक्षण में थाना स्टाफ को प्रोफेशनल तरीके से कार्य करने, जनता के साथ संवाद बढ़ाने और पारदर्शिता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की सलाह दी.

पर्चाधारी के विवाद को लेकर दोनों पक्ष से एसडीओ व डीएसपी ने ली जानकारी

अगलगी की घटना में एक घर राख

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक में सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे खोनाय यादव के घर में अचानक आग लग गयी.घर में रखा चार कुंतल गेहूं, एक कुंतल मकई, कपड़ा, बर्तन सहित पशुचारा जल कर राख हो गया है. वार्ड सदस्य रमन कुमार ने बताया कि आग बिजली के शाॅट सर्किट से लगी है. अग्निपीड़त शांति देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. आपदा मित्र गौतम कुमार ऋषि ने सीओ विशाल अग्रवाल से अग्निपीड़त को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version