नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने सोमवार को नवगछिया स्थित एससी/एसटी थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक मनोज सुमन, अंचल निरीक्षक कुमार ब्रजेश मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने थाना में संधारित सभी अभिलेखों, तख्तियों व संचिकाओं का गहन अवलोकन किया. उन्होंने थानाध्यक्ष महेश लाल राम को सभी दस्तावेजों को अद्यतन स्थिति में रखने का स्पष्ट निर्देश दिया. यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक कांड से संबंधित कागजात व्यवस्थित व समयबद्ध रूप से संधारित हों. उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, लंबित मामलों की स्थिति, रिकॉर्ड प्रबंधन और आमजन से व्यवहार की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि एससी/एसटी से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई होनी चाहिए. निरीक्षण में थाना स्टाफ को प्रोफेशनल तरीके से कार्य करने, जनता के साथ संवाद बढ़ाने और पारदर्शिता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की सलाह दी.
संबंधित खबर
और खबरें