Bhagalpur news हरिद्वार के मनसा मंदिर में भगदड़, सन्हौला के पिता-पुत्री जख्मी

भगदड़ में बाप-बेटी जख्मी

By JITENDRA TOMAR | July 27, 2025 11:07 PM
an image

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में अफवाह से हुई भगदड़ में सन्हौला प्रखंड अमडीहा पंचायत बनियाडीह गांव के विनोद साह (35) और उसकी पुत्री अनुराधा कुमारी (5) गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. दोनों स्थानीय अस्पताल में भर्ती है. बिनोद की हालत में सुधार है, लेकिन अनुराधा की हालत गंभीर बनी हुई है. बिनोद के साथ उनकी दोनों बहन लाखो देवी, रेखा देवी, पत्नी सोनम देवी, बेटा निलेश, मिथिलेश और पुत्री अनुराधा, भांजा भांजी मंगलवार को घर से निकले थे. उनके घर घटना की खबर मिली, तो घर पर मौजूद मां और भाई, भाई की पत्नी बनियाडीह में परेशान हैं. अस्पताल में बच्ची की स्थिति को देखने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुस्तर सिंह धामी पहुंचे ओर परिवार वालों को आश्वासन दिया कि अनुराधा जल्द ही ठीक होकर अपने घर पहुंचेगी. घटना की सूचना पर समाजसेवी रूपेश सिन्हा पहुंचे और परिवार को समझाया. बिनोद साह से दूरभाष पर संपर्क कर हाल जाना. बताया कि बिनोद साह की हालात में सुधार है, लेकिन अनुराधा की हालत गंभीर है. भाई चंदन कोलकाता में दिहाड़ी मजदूरी करता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version